BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

हौसला बुलंद : चावल गबन करने वाले आधिकारी के पत्रों का जवाब देना नही समझते उचित

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा , कबीरधाम जिले के उचित मूल्य की दुकानों का संचालन कर्ताओ के द्वारा राशनकार्ड धारियों के चावल में हेराफेरी तो कर लिए हैं अब जब ग्रामीणों ने शिकायत किया तो जांच हुई । गड़बड़ी के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी हुआ । संचालन कर्ता ने नोटिस का जवाब देना तो दूर उन्हे तबज्जों भी नहीं दिया। संचालकों के ऐसा बर्ताव से लगता है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से इतना बड़ा कृत्य को अंजाम दिया गया है। जिस प्रकार से विभागीय अधिकारी जांच ,नोटिस और जवाब में जल्दबाजी कर रहे हैं उससे तो यही अंदेशा जताया जा रहा है जो जनमानस में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
एक दुकान में दो लाख से ज्यादा का गड़बड़ी
बोडला विकासखण्ड आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण शासन के द्वारा उचित मूल्य की दुकानों में चावल , शक्कर, नमक के आलावा चना का भी वितरण किया जा रहा है। वनांचल क्षेत्र होने के कारण आधिकारी कर्मचारी ज्यादा ध्यान नही देते । बोडला विकासखण्ड के 12 उचित मूल्य दुकान की संचालन कर्ताओ को आर सी सी जारी किया गया है जिसमे बोक्करखार भी शामिल हैं जहा पर दो लाख पच्चीस हजार रुपए की गड़बड़ी पाई गई है लेकिन जो आर सी सी जारी हुआ है उसमे लगभग दो हजार दो सौ बीस क्विटल चावल गायब पाया है ।जिसकी कीमत करोड़ों की हो सकता है ।
एसडीएम के पत्रों को तबज्जों नही देते विक्रेता 
हाल ही में बोडला विकासखण्ड के बोक्करखार के ग्रामीणों ने चावल नही मिलने की शिकायत कलेक्टर से किया तब खाद्य निरीक्षक ने जांच किया जिसमे गड़बड़ी पाई है जिसको लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसको संचालक एजेंसी ने जवाब देना तो दूर तबज्जों भी नही दिया जबकि कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बोड़ला जिला-कबीरधाम (छ.ग) द्वारा कारण बताओ नोटिस क्रमांक /1909/वाचक-1/अ.वि.अ./2024 ,बोड़ला दिनांक 22.08.2024 में सरपंच/सचिव ग्राम पंचायत बोक्करखार. गंगाराम धुर्वे (पूर्व विक्रेता). बलराम मेरावी (वर्तमान विक्रेता)
शासकीय उचित मूल्य की दुकान बोक्करखार आई.डी. 572002084 के द्वारा वितरण में अनियमितता बरतने एवं खाद्यन के अपयोजन के संबंध में । खाद्य निरीक्षक बोड़ला के द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान बोक्करखार के विक्रेता/संचालनकर्ता एजेंसी द्वारा हितग्राहियों को आबंटित खाद्यान को व्यपवर्तित करते हुए राशि 225000.00 रूपये की राजस्व हानि की गई है तथा अध्यक्ष/सचिव/विक्रेता के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 की कण्डिका 5. 11, 12, 14 एवं 15 का उल्लघंन किया गया है जो दण्डनीय है।
आज तक नही दिया जवाब ,
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बोडला द्वारा जारी पत्र में यह भी कहा था कि उपरोक्त संबंध में आप दिनांक 29.08.2024 को मेरे न्यायालय में प्रातः 10.30 बजे उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करें। समाधान कारक जवाब निर्धारित तिथी तक प्राप्त नहीं होने की दशा में आपके विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी तथा संस्था को निलंबित / राजस्व वसूली / प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगें बावजूद आज दिनांक तक जवाब देना उचित नहीं समझ रहे हैं ।
विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता की संभावना 
बोडला विकासखण्ड के जिन बारह उचित मूल्य की दुकानों को खाद्यांह की कमी को लेकर आर सी सी जारी किया गया है जिसमे बोक्करखार भी शामिल है। बोक्करखार के उपभोक्ताओं ने खाद्यान्ह नही मिलने की शिकायत किए तो उसके लिए खाद्य निरीक्षक ने तत्काल जांच करने पहुंच गया और अपना प्रतिवेदन सक्षम अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बोडला को सौप दिया। खाद्य निरीक्षक ने प्रतिवेदन के अनुसार एसडीएम ने 27 अगस्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया और जवाब की तिथि 29 अगस्त निर्धारित किया जबकि यही कार्यालय का नोटिस 15 दिन में भी तमिल नही होता तो यह पत्र एक ही दिन में कैसे तामिल होगा जारी करते समय इसका ध्यान नही दिया गया जो लोगो में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
नियमित निरीक्षण का आभाव
उचित मूल्य की दुकानों की नियमित रूप से निरीक्षण और भौतिक सत्यापन जिम्मेदारों के द्वारा किया गया होता तो आज यह स्थिति निर्मित नही होता। इसके जिम्मेदार संचालन एजेंसी के साथ साथ विभागीय अधिकारियों और ज़िम्मेदार भी है।

 

Related posts

कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान मे आयोजित क्षेत्रीय सरस मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ 

bpnewscg

सात सूत्रीय मांगों को लेकर डाक कर्मचारी हड़ताल पर, डाक सेवा बंद

bpnewscg

जिले में 18 मार्च तक मानाया जाएगा विश्व ग्लूकोमा सप्ताह , सभी सीएचसी एवं जिला चिकित्सालय मे नेत्र जॉच जारी

bpnewscg

Leave a Comment