श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम श्री डां0 अभिषेक पल्लव (भापुसे) के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को महिलाओं/बच्चो पर होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिया गया है। जिसके परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भापुसे), अति.पुलिस अधी. श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल (रापुसे) एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री पंकज कुमार पटेल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना पंडरिया क्षेत्र में महिलाओ व बच्चो से सबंधित अपराध पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पंडरिया के अपराध क्रमांक 316/2024 धारा 76, 331(6), 351(3) भा.न्या.सं., 08 पाक्सो एक्ट के आरोपी चंद्रप्रकाश बंजारे पिता अशोक बंजारे उम्र 19 साल जो रात्रि मे बुरी नियत से अनाधिकृत रूप से अपने पडोस मे रहने वाली नाबालिग पीडिता के घर के अंदर घुसकर नाबालिग लडकी से छेडछाड करने के सबंध मे दिनांक 02/09/2024 को पीडिता द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से आरोपी को ज्युडिसियल रिमांड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, सउनि मोहन लाल खुंटे, प्रधान आरक्षक बलेश धुर्वे, आरक्षक – ईश्वर चंद्रवंशी, द्वारिका चंद्रवंशी, प्रभाकर बंछोर, म.आर. शकुंतला मरकाम, रत्नि मरावी का विशेष योगदान रहा।