BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

नाबालिग लडकी को शादी का झांसा/बहला फूसलाकर भगाकर दीगर राज्य ले जाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
 आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल। 
विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कवर्धा डां0 श्री अभिषेक पल्लव (भापुसे) के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को महिला/बालको से संबंधित अपराध पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भापुसे), अति.पुलिस अधी. श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल (रापुसे) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री पंकज कुमार पटेल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना पंडरिया द्वारा क्षेत्र में अपराधो पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में थाना पंडरिया में दिनांक 16.08.24 को प्रार्थी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.08.24 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसकी नाबालिग लडकी को अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 307/24 धारा 137(2)बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर उचित दिशा-निर्देश प्राप्त कर, त्वरित कार्यवाही करते हुए, पंडरिया पुलिस आरोपी पता साजी में जुट गये जो कि सायबर सेल के मदद से प्रकरण की पीडिता का हैदराबाद में होना पता चलने पर तत्काल थाना पंडरिया से हैदराबाद टीम रवाना किया गया, जो प्रकरण की पीडिता को आरोपी सुखदास कोसले पिता हरिकिशन उम्र 24 साल के कब्जे से पीडिता को बरामद कर आरोपी को थाना पंडरिया लाया गया, उक्त आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर, आज दिनांक 10.09.24 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से आरोपी को ज्युडिसियल रिमांड पर जेल भेजा गया। 
      उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, सउनि. मानिक सिंहा, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण मोहले,राजेश्वर कोसरिया,आरक्षक-राजूचंद्रवंशी,द्वारिका चंद्रवंशी एवं म.आर.शकुनतला,परणीति वैष्णव का विशेष योगदान रहा।

 

Related posts

चार सूत्रीय मांगो को लेकर एक फरवरी से वन कर्मियों का हड़ताल पर जाने का विचार बनी सहमति

bpnewscg

जुआ, सट्टा बना मौत का कारण , माता पिता ने मिलकर किया पुत्र की हत्या

bpnewscg

13 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन  

bpnewscg

Leave a Comment