BP NEWS CG
Breaking Newsबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

रिटायर बीएमओ से ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

Flex 10x20 new_1
IMG-20250125-WA0007
IMG-20250125-WA0008
IMG-20250125-WA0009
IMG-20250125-WA0010
IMG_20250125_213424
IMG_20250125_213441
IMG_20250125_213455
IMG-20250126-WA0008
IMG-20250127-WA0007
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
 लोरमी निवासी सेवानिवृत्त बीएमओ द्वारा शिकायत दिया गया कि दिनांक 06.09.2024 को कुछ लोगों द्वारा व्हाट्सअप विडियो काल कर स्वयं को मुंबई क्राईम ब्रांच का अधिकारी बताकर डरा धमका कर डिजिटल अरेस्ट कर 7 लाख 36 हजार रूपये का ठगी कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री गिरिजा शंकर जायसवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री पंकज पटेल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर तत्काल आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देश दिया गया। 
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री गिरिजा शंकर जायसवाल के निर्देशन में तत्काल टीम सक्रिय हो गई एवं बैंक डिटेल एवं मोबाईल लोकेशन के आधार पर केरल रवाना हुई केरल के संभावित स्थानों पर मुंगेली पुलिस की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर दबिश दी गई। 01 दिन के प्रयास से टीम को केरल के मल्लापुरम जिले के चेरूकापल्ली वेल्लुवागड़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। 
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसका एक अन्य साथी जिलशाद निवासी कालीकट भी इसके गिरोह में शामिल है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम प्रयासरत् है। वारदात को अंजाम देने के पश्चात् आरोपी फवाज़ दुबई भागने की फिराक में था किन्तु मुंगेली पुलिस की तत्परता एवं सक्रियता से विदेश भागने में असफल रहा। 
प्रार्थी रिटायर्ड बीएमओ डॉ. दीपक लॉज को डिजिटल अरेस्ट के दौरान आरोपियों द्वारा डराया गया कि आपके द्वारा जो पार्सल दुबई भेजने के लिये मुंबई भेजा गया है उसमें आर्मी का ड्रेस, आई कार्ड्स एवं प्रतिबंधित ड्रग्स पाया गया है इसलिये आपको डिजिटल अरेसट किया जाता है। इस प्रकार भयादोहन कर लगातार कॉल में उपलब्ध रहने एवं फोन डिस्कनेक्ट न करने की धमकी देकर बैंक खाते में उपलब्ध रकम में से 7 लाख 36 हजार अपने एक्सिस बैंक के खाते में आर.टी.जी.एस. के माध्यम से ट्रांसफर कराया किया गया। इस घटना में थाना लोरमी में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 314/2024 धारा 318(4) बी.एन.एस., 66(डी) आई.टी. एक्ट दर्ज किया गया है। 
गिरफ्तार आरोपी अंतर्राष्ट्रीय सायबर ठग गिरोह का सदस्य है गिरफ्तार आरोपी फवाज़ पिता मोहम्मद के विरूद्ध आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना में भी इसी प्रकार के कई सायबर अपराध दर्ज हैं इस शातिर अपराधी की तलाश आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना की पुलिस भी कर रही थी इसके साथी जिलशाद के विरूद्ध दुबई में भी अपराध दर्ज है एवं इसके पासपोर्ट को ब्लाक किया गया है। 
आरोपियों की पता तलाश हेतु अलग-अलग टीम भेजी गई थी जिसमें से एक टीम को आरोपी फवाज़ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई थी दूसरी टीम द्वारा भी फवाज़ की गिरफ्तारी पश्चात् उससे प्राप्त जानकारी के आधार पर मल्लापूरम जिले के थीरूमनीक्कारा त्रिक्कालागोड़े से ठगी का 6 लाख 79 हजार रकम को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। इस प्रकार ठगी के रकम से 95 प्रतिशत रकम बरामद हुई है ।

 

Related posts

शासन के लचर व्यवस्था के चलते बिना काम पगार पा रहा है शिक्षक

bpnewscg

मीडिया की स्वतंत्रता की अवधारणा

bpnewscg

प्रथम चरण में भावना और विजय शर्मा आगे

bpnewscg

Leave a Comment