BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

लोहारीडीह में ग्रामीणों ने उप सरपंच को बंधक बनाकर घर में लगाया आग ,मौत , 80 लोगो की गिरफ़्तारी

Flex 10x20 new_1
IMG-20250125-WA0007
IMG-20250125-WA0008
IMG-20250125-WA0009
IMG-20250125-WA0010
IMG_20250125_213424
IMG_20250125_213441
IMG_20250125_213455
IMG-20250126-WA0008
IMG-20250127-WA0007
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल के रेंगाखार क्षेत्र के लोहारीडीह एक सनसनी खेज वारदात सामने आया है।जिसमें एक युवक के मौत के बाद गांव में दहशत व आक्रोश का माहौल बन गया युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने घर में आग लगा दी घर में सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया सिलेंडर के ब्लास्ट होने से गांव में भाई और दहेज का वातावरण बना हुआ है। हद तो तब हो गई जब गांव में ग्रामीण पुलिस वालों को घुसने नहीं दे रहे हैं ।
क्या है मामला
गांव के बाहर सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल तैनात हो गई है और मामले को सुलझाने की दिशा में काम कर रही है पुलिस के सभी बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
क्या है मामला
घटना के विषय में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना बोड़ला विकासखंड के ग्राम पंचायत लोहारी डीह की है जिसमें शिव प्रसाद साहू उर्फ कचरू नाम का युवक कल शनिवार को दोपहर बाद गांव की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के बिरसा थाना के अंतर्गत ग्राम दमोह घूमने गया था इस दौरान वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने युवक की खोज भी रात में तो युवक का पता नहीं चला लेकिन सवेरे दमोह से लोहारीडीह लौटने के बीच के रास्ते में रेलवाही के पास बीजाटोला में युवक की पेड़ में लटकी लाश मिली।
गांव वालों के अनुसार हत्या का मामला
मौत की खबर से मचा बवाल
युवक की मौत की खबर से लोहारीडीह में बवाल मच गया ग्रामीणों में सनसनी व आक्रोश फैल गया लोगों को सहसा यकीन नहीं हुआ कि ऐसी घटना घट गई है । पेड़ पर लटका युवक के लाश को देखकर ग्रामीण युवक की हत्या की आशंका जाहिर करने लगे ग्रामीण शव के पास एकत्रित होकर इसे आत्महत्या के बजाए हत्या का आरोप लगा रहें हैं और गांव के ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर मप्र के रेलवाही में पेड़ में टँगे शव को पंचनामा आदि नहीं करने दिया 
संदेही के घर में लगाई आग
युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने संदेही युवक के घर में बड़ी संख्या में पहुंचकर आग लगा दी जिससे घर में रखा सिलेंडर फूट गया। सिलेंडर फूटने ही गांव में दहशत का माहौल बन गया
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
 घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची हुई है,लेकिन गांव वाले पुलिस को भीतर गांव के भीतर नहीं जाने दे रहे हैं। घटनास्थल पर पुलिस के आल्हा अधिकारी मौजूद है और गांव वालों को समझने का प्रयास कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो गांव वाले पुलिस अधीक्षक को भी घेर कर रख दिए थे
गांव बना छावनी
घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस तो पहुंच गई थी लेकिन संख्या बल कम होने के कारण व गांव में घर में लगे आपको बुझाने वह गांव के अंदर स्थिति का आकलन नहीं लग पा रही थी इस बात की सूचना स्थानी पुलिस ने उच्च अधिकारियों को दी घटना तत्काल उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया ऐसे में ग्रामीण और पुलिस के बीच में झड़प की स्थिति भी बनी सूत्रों के हवाले में पुलिस अधीक्षक को को बंधक बनाने का भी प्रयास किया इसके बाद घटनास्थल पर सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल पहुंची और गांव में घुसकर गांव की स्थिति का ज्यादा लेते हुए घर में लगे आपको बुझाने के प्रयास में लग गई
जमीन विवाद का था मामला
सूत्रों के अनुसार लोहरिडीह निवासी कचरू उर्फ शिव प्रसाद साहू का किसी के साथ जमीन को लेकर विवाद था जिसे लेकर ही ग्रामीण वह उसके परिजन उसकी हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हालांकि यह सब बातें अभी पुलिस की जांच के बाद साफ हो पाएगी
चार लोगों को बनाया बंधक उपसरपंच की हुई मौत
घटना के विषय में पुलिस के अधिकारी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि युवक की मौत से उपजे विवाद के चलते हुए घटना में ग्रामीणों ने चार लोगों को बंधक बनाकर उपसरपंच रघु नाथ साहू के घर मे आग लगा दी जिससे घटना में उपसरपंच रघुनाथ साहू की मौत हो जाने की जानकारी मिल रही है साथ ही चार लोग घायल है जिन्हें अस्पताल में उचित इलाज के लिए पहुंचा दिया गया आगजनी की घटना से लाखों रुपए का नुकसान का आकलन किया जा रहा
80 लोगों की गिरफ्तारी
ग्राम लोहारीडीह में ग्रामीणों के द्वारा रघुनाथ साहू के घर में आगजनी की घटना को अंजाम देने व ग्रामीण और पुलिस के बीच हुए झड़प के बाद पुलिस ने लगभग 80 लोगों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की है और घटना की जांच में पुलिस जुड़ गई है गांव में अभी भी आक्रोश व तनाव का माहौल बना हुआ है

 

Related posts

केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और विधायक भावना बोहरा ने पंडरिया, पांडातराई और इंदौरी नगरिय निकाय चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र

Lomesh Patel

डिफाल्टर नहीं लड़ सकते चुनाव , देना होगा ऋण मुक्त प्रमाण पत्र 

bpnewscg

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व पुनः मिलने से क्षेत्र में हर्ष

bpnewscg

Leave a Comment