BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री आज कवर्धा में , देखे कार्यक्रम

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा , बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री एक दिवसीय कार्यक्रम में आज रविवार को कवर्धा पहुंच रहे हैं। वे हेलीकाप्टर से सुबह 8.30 बजे ग्राम राम्हेपुर पहुंचेगे। जहां बागेश्वर बालाजी मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे। जिसके बाद कवर्धा स्थिति पीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचेगे। जहां धर्म सभा को संबोधित करेंगे। वहीं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को लेकर पुलिस विभाग द्वारा भी तैयारी की गई है। शहर में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने अलग अलग पार्किंग रखी गई है। साथ कि आयोजन स्थल के 500 मीटर के दायरे को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।
वाहन पार्किंग यहां पर 
यातायात प्रभारी ने बताया कि अलग अलग मार्ग से आने वालों के लिए अलग अलग स्थल चयन किया गया है। जहां गाड़ियां खड़ी कर सकते है। जहां से पैदल पीजी कॉलेज ग्राउंड तक पहुंचना होगा। उन्होंने बताया कि रायपुर रोड की ओर से आने वाली वाहनों का पार्किंग स्थल नया बस स्टैण्ड, प्रस्तावित मेडिकल कालेज में रखा गया है। इसी प्रकार लोहारा रोड में पार्किंग स्थल ठाठ होटल के पास, सरस्वती शिशु मंदिर मैदान, सुमीत बाजार के सामने, भाजपा कार्यालय के पास होगा। उन्होंने बताया कि बिलासपुर रोड में पार्किंग स्थल जोराताल कृषि उपज मंडी, सब्जी मंण्डी, ट्रांसपोर्ट नगर, 132 केवी के पीछे रखा गया है। भोरमदेव रोड की ओर से आने वाली वाहनों का पार्किंग मां शाकंभरी मंदिर के सामने, बिजली आफिस, पानी टंकी के पास, लालपुर रोड में जीश्याम पैलेस के पीछे, मजगांव रोड से आने वालों के लिए पार्किंग स्थल कलेक्ट्रेट कार्यालय के पीछे, राजमहल के पीछे है।
नगर वासियों के लिए यहां 
शाम को यातायात प्रभारी खलको द्वारा जारी पार्किंग व्यवस्था जारी किया है जिसमें शहर के लोगों के लिए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए अलग अलग पार्किंग रखा गया है। जिनमें पुराना नगर पालिका, गांधी मैदान, पुराना मंडी, पुराना पुलिस लाइन, करपात्री स्टेडियम, छीरपानी कॉलोनी में वाहनों को रखा जा सकता है।

 

 

 

Related posts

प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान में अंगना म शिक्षा 3.0 पढ़ई तिहार का हुआ आयोजन

bpnewscg

भावना बोहरा ने की मितानिन एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं के लिए सर्वसुविधायुक्त भवन निर्माण की घोषणा

bpnewscg

चूड़ामणि सिंह के आने के बाद वन सुरक्षित होने के कगार पर , बृजलाल अग्रवाल ने दिया धन्यवाद

bpnewscg

Leave a Comment