कवर्धा, कबीरधाम जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया है जिसमें से 95 फीसदी शौचालय का उपयोग नहीं किया जा रहा है बावजूद बचे हुए गांवों में शौचालय निर्माण के लिए राशि की स्वीकृती प्रदान किया जा रहा है । जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बने शौचालय का उपयोगिता को लेकर विभाग के द्वारा कोई ठोस कदम उठाने के बजाए और स्वीकृती प्रदान करते हुए सरकारी खजाना को खाली कर रहे है ।प्रतिवर्ष विश्व शौचालय दिवस का आयोजन 19 नवंबर को किया जाता है। इस वर्ष हमारा शौचालय हमारा सम्मान थीम पर विश्व शौचालय दिवस का आयोजन 19 नवंबर से प्रारंभ होकर मानव अधिकार दिवस 10 दिसंबर 2024 को समाप्त होगा। 22 दिवसीय इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें व्यक्तिगत शौचालय एवं सामुदायिक शौचालय के बेहतर रख रखाव एवं उपयोग के लिए प्रतियोगिता सहित अन्य गतिविधियां शामिल है लेकिन कई ऐसे ग्राम पंचायत हैं जहां पर बने सामुदायिक शौचालय को गांव के बाहर बना दिया है जिसमें से पानी के लिए लगाए गए सिंटेक्स, नल , बिजली के कनेक्शन गायब हो चुके है और शौचालय जर्जर हो चुके है। इसे में जागरूकता अभियान को सफलता कैसे मिल पाएगा । यह अभियान भी कागजों में चलाकर खाना पूर्ति कर दिया जाएगा। इसमें कोई संशय की बात नहीं है।
शौचालय से सिंटेक्स गायब
कबीरधाम में 496 ग्राम पंचायत है जिसमें से अधिकांश ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अलावा पंद्रहवें वित्त आयोग की राशि को शामिल कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया है । निर्माण एजेंसी ने शौचालय निर्माण के समय स्थल चयन को गलत जगह पर करते हुए कार्य को पूर्ण कर दिया गया। शौचालय निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है। कार्य में गुणवत्ता दरकिनार किया गया है जिसके चलते जर्जर हो गया है । कई ऐसे शौचालय है जहां पर आज तक पानी की आपूर्ति ही नहीं किया गया है तो कही का सिंटेक्स गायब हो गया , कुछ जगहों का ताला आज तक नहीं खुल पाया है। जांच की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के लिए टाइमलाइन जारी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अजय कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम के लिए टाइमलाइन निश्चित है। 19 नवंबर से 5 दिसंबर तक सामुदायिक शौचालय को 3 आर रिपेयर,रिस्टोर तथा रिफाइन के माध्यम से आकर्षक बनाकर साफ-सफाई एवं उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा। 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक शौचालय की क्रियाशीलता में सुधार हेतु व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर बेस्ट शौचालय का आकलन करने सर्वेक्षण किया जाएगा। 10 दिसंबर को अभियान के समापन अवसर पर बेस्ट शौचालय को अवार्ड वितरण कर सम्मानित किया जाएगा। व्यक्तिगत शौचालय प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर हितग्राहियों को सम्मानित किया जाएगा। सामुदायिक शौचालय के अंतर्गत ब्लॉक एवं जिला स्तर पर बेस्ट सामुदायिक शौचालय वाले ग्राम पंचायत को सम्मानित किया जाएगा। अब देखना होगा कि अधिकारी द्वारा जारी निर्देश का पालन किया जाएगा या फिर अन्य बार की तरह इस बार भी कागजों में दफन हो जाएगा