कवर्धा , कबीरधाम जिला के बोड़ला विकासखंड के बीहड़ वनांचल कुरलूपानी गांव में के निवासी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं । वहां पर शासन के द्वारा स्कूल आंगनबाड़ी तो खोल दिया गया लेकिन आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने में असफल हो रहे है जबकि विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के समुदाय को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा जनमन योजना के नाम से अलग से योजना संचालित किया जा रहा है बावजूद अधिकारी कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। प्राथमिक शाला में बच्चों के मध्याह्न भोजन बनाने के लिए किचन सेड , दिव्यांग बच्चो के लिए रैम्प सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं है।
रैम्प नहीं
दिव्यांग लोगो को असुविधा से बचाने के लिए शासन प्रशासन द्वारा सभी स्कूल, आंगनबाड़ी सहित समस्त शासकीय कार्यालयों रैम्प का निर्माण कराया गया है लेकिन बोडला विकासखण्ड के प्राथमिक शाला कुरलूपानी में नहीं बना है जबकि विशेष अभियान चलाकर रैम्प का निर्माण कराया गया था । पिछले साल स्कूल भवन का जीर्णोधार भी किया गया था बावजूद ठेकेदार ने नहीं बनाया । बिना रैम्प के स्कूल संचालित किया जा रहा है। इस पर विभागीय अधिकारियों को भी ध्यान देने की आवश्यकता है।
घर में बनाता है मध्याह्न भोजन
सरकार का महत्वपूर्ण योजना में शामिल एक मध्याह्न भोजन है । सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पौष्टिक आहार देने की योजना है। अध्ययनरत छात्र छात्राओं को उनके संपूर्ण विकास के लिए अलग अलग दिन अलग अलग भोजन देने का प्रावधान है जिसके लिए मीनू भी तैयार किया गया है लेकिन स्कूल प्रांगण में किचन सेड नहीं होने के कारण गांव के ही एक घर में मध्याह्न भोजन पकाया जाता है और उन्हीं के घर में भोजन अवकाश के समय बच्चो को भेजकर मध्याह्न भोजन कराया जाता है जो बेहद चिंतनीय हैं। इसकी जानकारी विभाग के सभी जिम्मेदार अधिकारियो कर्मचारियों को है साथ ही जिम्मेदार जनप्रतिनियों के द्वारा भी किचन सेड सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए ध्यान नही दिया जाता है जबकि पंचायत निधि में शिक्षा , स्वास्थ्य,पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं पर राशि व्यय करने का प्रावधान रहता हैं बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।