कवर्धा , महर्षि दत्तात्रय जयंती के पावन अवसर पर अंचल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गौरकापा धाम स्थित श्री कृष्ण गोपाल गौशाला में गौपूजन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ !
इस आयोजन में राज्य गौ सेवा आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री विश्वेश्वर सिंह पटेल विशेष रूप से उपस्थित हुए थे जिन्होंने गौ धाम के महंत श्री विवेक गिरी जी के साथ गौवंश की विधिवत पूजा अर्चना और आरती वंदन किया!
श्री पटेल ने आश्रम परिसर में स्थित भगवान शिव,माता दुर्गा सहित श्रीराधाकृष्ण तथा शनिदेव के श्री चरणों में भी शीश नवाकर सर्व मंगल की कामना की!
इस अवसर पर आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान जहां आश्रम परिवार की ओर से गौसेवा आयोग के अध्यक्ष का शाल श्रीफल देकर अभिनंदन किया गया वहीं श्री पटेल ने गौरकापा धाम के थानापति महंत स्वामी विवेकगिरी के चरणों में श्रद्धावनत होकर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट किया!
श्री पटेल ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि प्रदेश की विष्णुदेव सरकार द्वारा आने वाले समय में गौमाता को प्रत्येक घर के लिए अनिवार्य बनाने की दृष्टि से नीतियां बनाई जाएंगी ! उन्होंने कहा कि सर्व प्रथम गोधन के महत्व को जन जन तक हृदयंगम कराना होगा! गोवंश का संरक्षण और संवर्धन जनभागीदारी से ही संभव है!
इसके लिए पंचायत स्तर पर गोबर, गोमूत्र से बनाए जाने वाले उत्पादों और उसके फायदों को लेकर प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे!
श्री पटेल ने गौरकापा मंदिर को एक प्रसिद्ध धार्मिक केंद्र के रूप में विकसित करने तथा यहां सैकड़ों की संख्या में गोपालन करते हुए आदर्श गौशाला संचालन करने के लिए महाराज श्री विवेक गिरी को साधुवाद देते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की!
अपना आशीर्वचन देते हुए महंत जी ने गौ सेवा के पुण्य और अपने जीवन में गौमाता की कृपा से हुए चमत्कारों के अनुभव साझा किए और कहा कि अगर हम अपने घर में गौमाता का पालन और उसकी सेवा करते हैं तो वात्सल्य मयी गौमाता हमें शारीरिक,मानसिक और आर्थिक के साथ साथ आध्यात्मिक उन्नति देती है!
समारोह में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक ठाकुर भूपेंद्र सिंह,रविनंदन पांडेय,सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष राजेंद्र साहू, पूर्व सरपंच कन्हैया यादव,पूर्व जिलापंचायत सदस्य शत्रुहन साहू, मुकेश सपरिया भागवत केसरवानी लोरमी,राजकुमार क्षत्री,बृजेश केसरवानी,वेदराम साहू,सुनील ठाकुर,अभिषेक जायसवाल डिंडोरी,जितेंद्र सिंह,रामानुज ठाकुर,विशाल राज,चंद्रकिशोर प्रजापति, गोलू तिवारी,के अलावा नंदकिशोर यादव,पशु चिकित्सा सेवाएं कबीरधाम के यूपीए संचालक डा मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में आश्रम से जुड़े श्रद्धालुओं और गौभक्तों के अलावा साधु संत उपस्थित थे!
कार्यक्रम संचालन पंडित रमाकांत शर्मा ने किया!