BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबर

हड़कंप : बिना दस्तावेज के निवास कर रहे 74 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई  

Flex 10x20 new_1
IMG-20250112-WA0002
IMG-20250112-WA0002
previous arrow
next arrow
कवर्धा , कबीरधाम जिले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही का अभियान छेड़ा है जिसके तहत बिना आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र सहित अन्य वैद्य दस्तावेजों के जिला के अंदर निवास कर रहे व्यक्तियों की पहचान कर कार्यवाही किया जा रहा है । जिसके तहत अबतक चौहत्तर लोगों के खिलाफ कार्रवाई किया जा चुका हैं । 
जिले में संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी और कानून-व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कबीरधाम पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
 
 आज की कार्रवाई (16 दिसंबर 2024)थाना पिपरिया में 17 व्यक्तियो के खिलाफ BNSS की धारा 128 के तहत कार्रवाई की गई।  
 यह कार्रवाई डीएसपी कृष्ण  चंद्राकर और थाना प्रभारी पंडरिया  कमलाकांत शुक्ला के नेतृत्व में की गई।
 
अब तक की कुल कार्रवाई (15 दिसंबर 2024 तक):
थाना कवर्धा, चिल्फी और पंडरिया क्षेत्र: 39 व्यक्तियों पर कार्रवाई।  
चौकी पोड़ी और थाना लोहारा क्षेत्र: 18 व्यक्तियों पर कार्रवाई।  
थाना पिपरिया (आज): 17 व्यक्तियों पर कार्रवाई।  
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने कहा कि, “जिले में बिना वैध दस्तावेज निवास कर रहे या संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। सभी मकान मालिकों, होटल संचालकों, और धर्मशाला प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने यहां ठहरने वाले व्यक्तियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। ऐसा न करने वालों पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
पुलिस की अपील 
पुलिस प्रशासन आम नागरिकों से अपील करता है कि यदि उन्हें अपने क्षेत्र में कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे या बिना दस्तावेज निवास कर रहे व्यक्ति की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

 

Related posts

कवर्धा में मनरेगा के कार्यों में नियमो का पालन नही , मजदूरों के बजाए मशीन का उपयोग

bpnewscg

किसान आंदोलनकारी संघ ने सेमरहा हादसा पीड़ित परिवार को सौंपा दोना पत्तल की मशीन 

bpnewscg

आंगनवाड़ी केंद्रों में दर्ज बच्चों के पोषण ट्रैकर में होंगे आधार दर्ज

bpnewscg

Leave a Comment