BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबर

पुलिस अधीक्षक ने विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के बच्चों के साथ खेला क्रिकेट 

Flex 10x20 new_1
IMG-20250112-WA0002
IMG-20250112-WA0002
previous arrow
next arrow
कवर्धा। कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने कूकदूर थाना अंतर्गत वनांचल ग्राम दीवान पटपर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बैगा बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल के माध्यम से एकजुटता, अनुशासन और टीम भावना का महत्वपूर्ण संदेश दिया।  
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने खेल समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों को ₹1000 की नगद राशि देकर सम्मानित किया। यह सम्मान बच्चों के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ और उनके प्रयासों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए शिक्षा और खेल के महत्व पर जोर दिया।  
श्री सिंह ने बैगा बच्चों से उनकी पढ़ाई के विषय में चर्चा की और उन्हें बताया कि शिक्षा ही जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने बच्चों को मेहनत और समर्पण के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। साथ ही, यदि वे किसी भी प्रकार की शिक्षा से संबंधित समस्या का सामना कर रहे हों, तो उसे हल करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।  
दौरे के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने ग्रामीणों से शांति और सामुदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि समाज में सुरक्षा, विश्वास और जागरूकता फैलाना भी है।  
पुलिस अधीक्षक के इस सकारात्मक और प्रेरणादायक प्रयास को स्थानीय ग्रामीणों ने सराहा। उन्होंने इसे पुलिस और समुदाय के बीच विश्वास और संवाद स्थापित करने का एक प्रभावी कदम बताया। यह दौरा न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में सहायक सिद्ध हो रहा है, बल्कि बैगा बच्चों को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने का भी एक बेहतरीन उदाहरण है।

 

Related posts

आठ दिवसीय फिजियोथेरेपी शिविर पंडरिया में प्रारम्भ , राजस्थान से पहुचे फिजियोथेरेपिस्ट

bpnewscg

हाइव के चपेट में आने से कक्षा 9 की छात्रा की मौत

bpnewscg

कबीरधाम: किराए व दान के भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र, बिजली, पानी जैसी सुविधाओं के अभाव में संचालन

bpnewscg

Leave a Comment