BP NEWS CG
Breaking Newsबड़ी खबर

चखना सेंटर के साथ अवैध शराब बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Flex 10x20 new_1
IMG-20250112-WA0002
IMG-20250112-WA0002
previous arrow
next arrow
कवर्धा , मुखबिर के सूचना के आधार पर ग्राम सिल्हाटी बस स्टैंड के पास स्थित रवि चिकन सेंटर में अवैध शराब की बिक्री हो रही है कि जानकारी पुलिस को प्राप्त हुआ । सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल रेड कार्रवाई करते हुए मौके से दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपियों में रवि देवांगन (पिता: शत्रोहन देवांगन, उम्र: 27 वर्ष, निवासी: सिल्हाटी) के कब्जे से एक काले-नीले रंग के थैले में 21 पौवा देशी प्लेन शराब (प्रत्येक 180 ML भरी हुई, कुल 3.780 बल्क लीटर, मूल्य ₹1890) और आकाश जोगी (पिता: स्व. भुवन जोगी, उम्र: 26 वर्ष, निवासी: लाखाटोला) के पास से शराब बिक्री की नगद रकम ₹400 जब्त की गई।
गवाहों की उपस्थिति में जब्त सामग्री की कुल कीमत ₹2290 आंकी गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना स/लोहरा में अपराध क्रमांक 352/24, धारा 34(1)(ख) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक की अपील
जिले में अवैध शराब, जुआ और अन्य आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस आम जनता से अपील करती है कि किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। आपकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी।

Related posts

चारपहिया वाहनो का बैटरी चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार , भेजा जेल 

bpnewscg

भोरमदेव कॉरिडोर और चंपारण्य विकास परियोजनाएं सहित छत्तीसगढ़ पर्यटन को मिलेगी नई पहचान

bpnewscg

अनावश्यक परेशान करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

bpnewscg

Leave a Comment