BP NEWS CG
Breaking Newsबड़ी खबर

भड़भड़ा नदी किनारे तीन गांव के मध्य विराजमान श्री नाग देव स्थल पर 13 जनवरी से प्रारंभ होगा मेला

Flex 10x20 new_1
IMG-20250112-WA0002
IMG-20250112-WA0002
previous arrow
next arrow
कवर्धा , सहसपुर लोहारा विकासखंड अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत वीरेंद्र नगर कोहड़िया और सूरजपुर तीनों गांव के मध्य भड़भड़ा नदी के किनारे विराजमान भगवान श्री नाग देवी तीर्थ स्थल पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 13 व 14 जनवरी को भव्य मेला का आयोजन रखा गया है मेला के आखिरी दिन वीरेंद्र नगर स्कूल प्रांगण में छत्तीसगढ़ के सुपरहिट लोक गायक अलका चंद्राकर का कार्यक्रम रखा गया है
आखिर क्या है नागा देव स्थल का रहस्य
भगवान श्री नागादेव स्थल का रहस्य , आखिर कब से विराजमान है और यह प्रतिमा कहां से आया आज तक किसी को इसकी कोई जानकारी नहीं है बड़े बुजुर्गों के द्वारा कहा जाता है नागा देव स्थल पर पहले जोगी गुफा नामक बस्ती रहा करता था वह उन्हीं का कुल देवता है कई लोगों का यह भी कहना है स्वयं धरती से निकला हुआ है पहले भगवान श्री नागादेव की प्रतिमा छोटा रूप में था लेकिन वह धीरे-धीरे बड़ा हो गया है यह भी कहा जाता है भगवान श्री नागा देव के सामने माथा टेकने से मन के सारे मुरादे पूरी हो जाती है इसलिए चमत्कारिक भगवान भी कहा गया है यही कारण है कि लोग दर्शन के लिए बड़ी दूर-दूर से आते हैं छत्तीसगढ़ के बाहर से भी लोग मेला वा भगवान के दर्शन के लिए पहुंचते हैं ।

Related posts

लोहे की दरवाजा,शटर एवं मोटर सायकल चोरी करने वाले अपचारी बालको के विरूद्व कवर्धा पुलिस की कार्यवाही 

bpnewscg

पुलिस अधीक्षक ने विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के बच्चों के साथ खेला क्रिकेट 

bpnewscg

लोहारीडीह मामला के जेल में बंद आरोपी की हुई मौत , पुलीस प्रताड़ना का आरोप 

bpnewscg

Leave a Comment