BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025: प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए मतदान समाग्री वितरण, रवानगी की तैयारी

Flex 10x20 new_1
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
कवर्धा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण के लिए मतदान दलों को आज सामग्री वितरित कर रवाना किया गया। कबीरधाम जिले में दो चरणों के त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन होना है। प्रथम चरण 17 फरवरी होगा। इसके अन्तर्गत को होने वाले इस चरण में विकासखंड कवर्धा और सहसपुर लोहारा के तहत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से 14 में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अंतर्गत जनपद सदस्य, सरपंच और पंच का निर्वाचन होगा।
दूसरे चरण का निर्वाचन 20 फरवरी हो होगा। इसके अन्तर्गत पंडरिया और बोड़ला विकासखण्ड के अंतर्गत होने वाले जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से 08 तक निर्वाचन होगा। साथ जनपद सदस्य, सरपंच और पंच का निर्वाचन होगा। मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।
मतदान केंद्र और दलों की तैनाती
कवर्धा विकासखंड में निर्वाचन के लिए 265 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसके लिए 265 मतदान दलों को कृषि उपज मंडी, कवर्धा से रवाना किया गया। इसमें कुल 1060 पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी शामिल हैं, जबकि 26 रिजर्व दल भी तैनात किए गए हैं।
सहसपुर लोहारा विकासखंड में निर्वाचन के लिए 243 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसके लिए 243 मतदान दलों को शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल से रवाना किया गया। इसमें कुल 972 पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी शामिल हैं, तथा 26 रिजर्व दल तैनात किए गए हैं।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से 14 में मतदान 17 को
जिला पंचायत निर्वाचन के रिटर्निंग अधिकारी श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम चरण में कवर्धा और सहसपुर लोहारा विकासखंड के 6 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों (09, 10, 11, 12, 13 और 14) में मतदान होगा। इसमें कुल 33 अभ्ययर्थी निर्वाचन मैदान पर है। इन क्षेत्रों के अंतर्गत कुल 203 ग्राम पंचायतों में 508 मतदान केंद्रों पर 2,57,821 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कवर्धा जनपद पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी श्री परमेश्वर मंडावी ने बताया कि कवर्धा जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत
पंच पद के 637 वार्डों के लिए 1379 प्रत्याशी पर है।
सरपंच पद के102 ग्राम पंचायतों के लिए 377 प्रत्याशी मैदान पर है।
जनपद सदस्य के 24 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 94 प्रत्याशी पर है।

सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी श्री विवेक गोहिया ने बताया कि जनपद क्षेत्र सहसपुर लोहारा क्षेत्र के अंतर्गत
पंच पद के 458 वार्डों के लिए 986 प्रत्याशी मैदान पर है।
सरपंच पद के 93 ग्राम पंचायतों के लिए 332 प्रत्याशी मैदान पर है।
जनपद सदस्य के 24 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 104 प्रत्याशी मैदान पर है।

जिला प्रशासन मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। न्यूज़ ब्रीफिंग/ कबीरधाम

 

 

Related posts

मत्स्य पालन के क्षेत्र में बढ़ोतरी के लिए कलकत्ता से आए वैज्ञानिकों ने जलाशयों में पेन कल्चर सामग्री लगाया   बहेराखार, सुतियापाठ, और परलकोट जलाशय छत्तीसगढ़ में पेनकल्चर प्रदर्शन सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Bhuvan Patel

दिब्या योगी 10वी में 94 प्रतिशत से उत्तीर्ण ,लोगो ने दी बधाई 

Bhuvan Patel

आप प्रत्याशी लोहारा रियासत के राजा खड़गराज सिंह को मिला आदिवासी समाज का समर्थन

Bhuvan Patel

Leave a Comment