कवर्धा , छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय शासकीय कन्या शिक्षा परिसर भोरमदेव, महराजपुर में कक्षा 11वीं में रिक्त चार सीट (दो सीट अनुसूचित जनजाति व दो सीट अनुजाति) पर प्रवेश के लिए अनुसूचित जनजाति व अनुजाति के छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमके गुप्ता ने बताया कि आवेदन पत्र 20 जून 2023 तक शासकीय कन्या शिक्षा परिसर भोरमदेव, महराजपुर में जमा किया कर सकतें है। प्रवेश के लिए प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्राओ को ही पात्रता होगी। प्रवेश के लिए चयन कक्षा 10 वीं में प्राप्त अंकों के प्रावीण्यता के आधार पर किया जाएगा। आवेदन का प्रारूप शासकीय कन्या शिक्षा परिसर भोरमदेव महराजपुर में उपल्ब्ध है।