कवर्धा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार(स्वीप कार्यक्रम)
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज बुधवार को कवर्धा के आउटडोर स्टेडियम में साइकिल रैली, सहित अन्य गतिविधियां आयोजित होने वाली थी। जिले में आज रात से लगातार बारिश होने और खराब मोसम को विशेष ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान आज के लिए स्थगित कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि (स्वीप कार्यक्रम)
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली सहित अन्य गतिविधियों के लिए अगल से दिन निर्धारित की जाएगी।