कवर्धा। कबीरधाम जिले के कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने अपनी पत्नी एवं माता जी एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा मतदाताओं के साथ आदर्श मतदान केंद्र गंगा नगर में लाइन लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मतदान किया। कलेक्टर श्री महोबे ने जिले के सभी मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि आज 26 अप्रैल की मतदान का दिन है और मतदान का समय सुबह 7 बजे शाम 6 बजे निर्धारित है। इस समय मे अपने घरों निकले और अपने मतदान केंद्र पहुच कर लोकतंत्र की इस महापर्व को सफल बनाए।
कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, जिला पंचायत सीईओ श्री सन्दीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर डॉ मोनिका कौडों ,डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा नायक ने भी इस मतदान केंद्र में मतदान किया।