कवर्धा , दिनांक 29/09/23 को मुखबीर सुचना पर ग्राम लोखाटोला में संगीता कुटेल पति ईतवारी कुटेल उम्र 40 साल को अपने घर से सामने अवैध रूप से शराब रखे एंव रंगे हाथो शराब बिक्री करते पाये जाने से आरोपी महिला के कब्जे से 16 नंग देशी प्लेन शराब 2.88 बल्क लीटर किमती 1280/ रूपये एंव शराब बिक्री रकम 400/ कुल जुमला 1680/ रूपये को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीया के विरूध्द थाना स0 लोहारा में अपराध क्रमांक 220/23 धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर उचित वैधानिक कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सहसपुर लोहारा पुलिस टीम का सराहनी योगदान रहा।