BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धापंडरियापांडातराईबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

शराब बिक्री करने रखे 25 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकडा गया आरोपी

Flex 10x20 new_1
IMG-20250113-WA0019
previous arrow
next arrow

 

आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाहीआरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल

पण्डरिया पुलिस की यह कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डाँ.अभिषेक पल्लव के दिशा-निर्देश, अति0पु0अधी0 श्री हरीश राठौर व पुलिस अनुविभागीय पण्डरिया श्री पंकज कुमार पटेल थाना प्रभारी पण्डरिया के मार्गदर्शन में प्रशि.उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अमृता पैंकरा थाना पंडरिया के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 14-01-2024 को अपराध एवं शराब कोचियों पर कार्यवाही करने पुलिस टीम रवाना हुए थे कि जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि कुशालबंद पारा पंडरिया में अपने घर में हांथ भट्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब अवैध रूप से बिक्री कर रही है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जिस पर थाना पण्डरिया को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, कि मुखबीर सूचना आधार पर आरोपी दुर्गेश डाहिरे पिता गोटी लाल डाहिरे उम्र 32 साल निवासी कुशालबंद पारा थाना पंडरिया जिला कबीरधाम छ.ग. को रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही में आरोपी के पास से घर में रखे 25 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमती 3000/- रूपये बरामद हुआ आरोपी से उक्त शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया गया। जो कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सकने पर आरोपी के विरूध थाना पंडरिया में अप0क्र0 21/2024 धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशि.उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अमृता पैंकरा, सउनि मोहन लाल खूंटे , प्रधान आर.282 बलेश धुर्वे, आर. नितेश यादव , भुनेश्वर कौशिक ,द्वारिका चंद्रवंशी,ईश्वर चंद्रवंशी,प्रभाकर बंछोर, पुरूषोत्तम वर्मा,आकाश भोई,ओम प्रकाश ,हुकुम माथुर, राजू चंद्रवंशी,सूर्यकांत शर्मा,म.आर.संगीता चंद्रवंशी, म. आर. रत्नी मरावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पण्डरिया पुलिस द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

 

Click BP NEWS CG LOGO for You tube👇

यूट्यूब के लिए बीपी न्यूज सीजी लोगो पर क्लिक करें👇

 

Related posts

मछली खाने वाले लिए बुरी खबर

bpnewscg

विधायक माँ भावना बोहरा के गृह ग्राम रणवीरपुर में सेमरहा के 24 बच्चों ने मनाई दीपावली

bpnewscg

अनदेखा : लूट के शिकार हो रहे हैं अन्नदाता,सुध लेने वाले नही

bpnewscg

Leave a Comment