कवर्धा , बोडला विकासखंड के रानीदहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान 21 वर्षीय युवक की डूबने से हुई लापता होने का खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था । लापता युवक डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा था । लापता युवक,अपने 06 दोस्तो के साथ चिल्फी घाटी, सारोधा दादर, सहित रानी दहरा जलप्रपात घूमने आया था । युवक तुषार साहू, बेमेतरा जिले के नवापारा का रहने वाला था । घटना की जानकारी मिलने के बाद बोडला पुलिस मौके पर पहुंच कर रात में ही लापता युवक का तलाश में जुट गया था ,रानी दहरा जलप्रपात में तीन झरना है जिसमे से दूसरे झरने में डूबने से हुई लापता हुआ था । पुलिस अधिक्षक ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने लापता युवक का शव बरामद कर लिया है ।