BP NEWS CG
Breaking Newsबड़ी खबरसमाचार

पुलिस अधीक्षक और जेलर के ऊपर कार्यवाही को लेकर जनजागरण यात्रा आज 

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
रायपुर , कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक स्थित लोहारीडीह गांव के किसान पुत्र प्रशांत साहू का जेल में पुलिस की पिटाई से मौत घटना की माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कर कर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम और जेलर को बंदी बनाने की मांग छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने की है।इस परिपेक्ष में दिनांक 21 सितंबर 24 को दोपहर 01 बजे राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आजाद चौक स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर जन जागरण रैली निकालने का निर्णय लिया गया है।उक्त घटना में पुलिस रक्षक की जगह भक्षक बन गया है।किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा है कि पुलिस अधीक्षक कवर्धा और जेलर पर एफआईआर क्यों दर्ज नहीं किया गया है इसका मुख्यमंत्री जवाब दें।किसान मोर्चा के नेताओं ने मृतक प्रशांत साहू के परिवार को एक करोड़ रूपये मुआवजा के साथ शासकीय नौकरी देने की मांग की है। जन जागरण बरेली का नेतृत्व प्रदेश किसान नेता वेगेद्र सोनवेर,छन्नूलाल साहू,बृज बिहारी साहू,लालाराम वर्मा,चेतन देवांगन,महेंद्र कौशिक,अशोककश्यप ,विमल ताम्रकार,चंद्रप्रकाश साहू,अवधराम साहू अलख साहू, जगदंबिका साहू,शुभकरण साहू,घनाराम साहू, दशरथ सिन्हा,हेमसागर पटेल आदि करेंगे। जन जागरण रैली आजाद चौक गाँधी प्रतिमा में माल्यार्पण कर प्रारम्भ होकर तात्यापारा चौक,फूल चौक, शारदा चौक,जय स्तम्भ चौक में जन जागरण किया जायेगा। उक्त जानकारी जगदंबिका साहू बोड़ला ब्लाक अध्यक्ष ने दिया ।

 

Related posts

पंडरिया विकासखंड के निर्माण कार्यों में काला रेत का उपयोग , गुणवत्ता नही , जिम्मेदार मौन 

bpnewscg

बोडला तहसील कार्यालय में मुख्य मंत्री के निर्देश का पालन नही ,लोग परेशान

bpnewscg

विधायक भावना बोहरा द्वारा कबीरधाम जिले के कांवड़ यात्रियों के लिए अमरकंटक में निशुल्क भोजन व ठहरने की व्यवस्था

bpnewscg

Leave a Comment