कवर्धा , बिते मंगलवार की रात ग्राम धमकी में सड़क हादसे से एक युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार युवक धान संग्रहण केंद्र चारभाटा में मुंशी का काम करता था , मृतक का नाम हेमशरण वैष्णव पिता ईश्वरी दास वैष्णव , उम्र लगभग 32 वर्ष ने रात को धान संग्रहण केंद्र बाजार चारभाटा से अपना काम निपटाकर मोटरसाइकिल से वापस घर कवर्धा आ रहा था रास्ते में धमकी के पास सड़क में बैठे गाय के साथ टकरा गई मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई।