पांडातराई कालू सलूजा@
नगरीय निकाय चुनाव की रणभेरी बज गई है 20 दिन बाद 11 फरवरी को वोटिंग होगी चुनावी घोषणा के साथ ही अध्यक्ष प्रत्याशियों के नामो की चर्चा शुरू हो गई है कांग्रेस से दो नाम संध्या सरोज जायसवाल और सविता पाटसकर का नाम सामने आ रहा है सविता पाटसकर नगर का एक जाना पहचाना नाम और चेहरा है जो हर किसी की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले चेहरे के तौर पर भी जाना जाता है नगर में उनके चाहने वाले और मानने वालों की कोई कमी नहीं है जबकि संध्या सरोज जायसवाल भी पार्टी संगठन से जुड़े पुराने चेहरा है पार्टी में अच्छी पकड़ भी रखते हैं संध्या जायसवाल के पति सरोज जायसवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्षद भी रह चुके हैं संध्या सरोज जायसवाल जो पार्टी से 30 वर्षों से जुड़ी है जिससे उनकी दावेदारी मजबूत हो सकती है भाजपा से दिलेश्वरी जायसवाल अजय गिरी गोस्वामी विश्राम साहू सहदेव साहू बीरबल साहू देवराम साहू सुभाष साहू सरिता सोनी कन्हैया चंद्रवंशी तुलसी मललाह ने आवेदन दिया है नगर पंचायत यानी नगर सरकार के चुनाव को लेकर राजनीतिक सर गर्मी तेज हो चुकी है इस बार नामांकन दाखिल करने के लिए केवल 6 दिन का ही समय मिलेगा आज से नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया चालू हो जाएगी जो 28 जनवरी तक जमा किया जा सकता है गलियारो में चर्चाओं के साथ दावे दारो पर जनता की नजर टिकी हुई है खासकर भाजपा की ओर से कौन सा चेहरा होगा राज्य चुनाव आयोग द्वारा 20 जनवरी को चुनाव ऐलान के बाद जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई नगर मेंसरकारी संपत्तियों व वेबसाइट से नेताओं की फोटो व योजनाओं के प्रचार प्रसार को हटा दिया गया है