BP NEWS CG
Breaking Newsअन्यबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

सटोरिया के विरूद्ध धारा- 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेश अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही

Flex 10x20 new_1
IMG-20250113-WA0019
previous arrow
next arrow
कवर्धा , थाना कुण्डा कबीरधाम जिला के पुलिस अधीक्षक श्रीमान डॉ० लाल उमेद सिंह के द्वारा जिला के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना / चौकी क्षेत्र में अपराधिक कृतों को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत के कुशल नेतृत्व में जुआ, सट्टा, आबकारी, मादक पदार्थ परिवहन पर अंकुश लगाने थाने में टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया था। साथ ही थाना क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबिरो से आवश्यक सूचना एकत्र कर असामाजिक तत्वों पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने दिशा निर्देश दिया गया था। इसी तारतम्य में दिनांक 20.05.2023 को थाना प्रभारी महोदय द्वारा थाना के अलग-अलग क्षेत्र में टीम रवाना किया गया कि विश्वसनीय मुखबिर के द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम कुण्डा अलग अलग स्थानों में 01. फेकुराम साहू पिता नंदूराम साहू उम्र 58 साल, 02. रामफल साहू पिता फेकूराम साहू उम्र 34 साल, दोनों साकिनान कुण्डा थाना कुण्डा जिला कबीरधाम द्वारा अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखकर अंक गणित के अंको सट्टा नामक जुआ खेलाने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपीयो के कब्जे से दो नग मोबाईल एवं नगदी रकम 7300 रू. को समक्ष गवाहों के जप्त किया गया आरोपीयों का कृत्य धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेश अधिनियम 2022 का दंडनीय अपराध का पाये जाने से उक्त आरोपीयों 01. फेकुराम साहू, 02. रामफल साहू, के विरुद्ध अपराध क्रमांक 93, 94 / 2023 धारा धारा- 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेश अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया है।
उक्त कार्यवाही में प्र0आर0 321 ज्ञानेश्वर केलकर, प्र0आर0 354 भोलाराम यादव, आरक्षक धीरेन्द्र श्रीवास्तव सैनिक विकास सामिल थे ।

Related posts

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा में आयोजित शिविर में 388 दिव्यागजनों को शासन की विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित

bpnewscg

हौसला बुलंद : रेत माफियाओं ने वन विकाश निगम के डिप्टी रेंजर से की मारपीट

bpnewscg

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने विधानसभा में आदिवासियों को वन आवासीय पट्टा, किसानों को कृषि पम्प एवं पीएम फसल बिमा योजना सहित नई औद्योगिक नीति के संबंध में पूछा प्रश्न

bpnewscg

Leave a Comment